'कच्चा बादाम' के गायक भुबन बादायकर को बंगाल पुलिस ने किया सम्मानित, गाना सोशल मीडिया पर मचा रहा धूम

By: Pinki Fri, 11 Feb 2022 11:50:54

'कच्चा बादाम' के गायक भुबन बादायकर को बंगाल पुलिस ने किया सम्मानित, गाना सोशल मीडिया पर मचा रहा धूम

पश्चिम बंगाल के एक छोटे से कस्बे में मूंगफली बेचने वाले भुबन बादायकर के गाने ‘कच्चा बादाम’ सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है। इस गाने के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भुबन बादायकर रातोंरात स्टार बन गए हैं। हर तरफ ‘कच्चा बादाम’ (Kacha Badam singer) के साथ-साथ भुबन की चर्चा होने लगी है। गुरुवार को बंगाल पुलिस के महानिदेशक मनोज मालवीय सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भबन बादायकर को राज्य सचिवालय नबान्न आमंत्रित किया। उनसे ‘कच्चा बादाम’ गाना सुना और उन्हें शॉल और फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। भुबन बादायकर ने अपने गाने से पुलिस अधिकारियों का दिल जीत लिया।

बता दे, भुबन बादायकर पश्चिम बंगाल में कुरालजुरी गांव के रहने वाले हैं। भुबन को तो पता भी नहीं था कि वह ‘कच्चा बादाम’ गाकर इंटरनेट सेंसेशन बन चुके हैं। उन्हें इसका अंदाजा तब हुआ जब दूर-दराज से लोग उनसे मिलने पहुंचने लगे। कुछ लोगों ने उनके साथ फोटोज और वीडियोज भी बनाए।

गाने से पॉपलुर होने के बाद उन्होंने कहा था, 'मुझे यह देखकर बहुत खुशी हुई कि इतने सारे महत्वपूर्ण लोगों ने मेरे गाने को पसंद किया है और मुझसे ऐसे और गाने चाहते हैं। मैं हाल ही में कोलकाता शहर में दूसरी बार आया। यहां मुझे जो प्यार और प्रशंसा मिली, उससे मेरी आंखों में आंसू आ गए।'

भुबन बादायकर ने कहा था कि वो सिर्फ एक आम मूंगफली विक्रेता नहीं है, अब लोगों की नजरों में एक संगीतकार बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि लोगों से मिली इतनी प्रशंसा से वह बेहद खुश हैं और उनके गांव के लिए गर्व की बात है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com